माइग्रेटरी पल्स पोलिया अभियान तहत चैकिंग की

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:54 AM (IST)

बरनाला(विवेक सिंधवानी, गोयल): माइग्रेटरी पल्स पोलियो अभियान तहत जिला टीकाकरण अधिकारी सुरिन्दर संधू की ओर से अनाज मंडी बरनाला में चैकिंग की गई। उन्होंने कहा कि इस चैकिंग तहत यह सुनिश्चित किया गया है कि कोई भी 5 वर्ष तक का बच्चा पोलियो रोधी बूंदों से वंचित न रह जाए। 


इसके लिए सेहत विभाग की ओर से इस अभियान को सफलता से पूरा करने के लिए हर संभव प्रयत्न किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले में माइग्रेटरी आबादी 32876 (अर्बन 26474 व ग्रामीण 6402) व कुल घरों की संख्या 6483 है व जिले में 0 से लेकर 5 वर्ष के बच्चों की कुल संख्या 5137 (शहरी 4022 व ग्रामीण 1115) है। उन्होंने कहा कि उक्त अभियान जिले में 11 मोबाइल टीमों व 28 हाऊस टू हाऊस टीमों की ओर से पूरी तनदेही से चलाया जा रहा है, ताकि एक भी बच्चा इस अभियान से वंचित न रहे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News