सुशील मोदी का आरोप, कहा- सजा मिलने पर जातिवादी टिप्पणी करता है राजद

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:41 AM (IST)

पटनाः उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट कर लालू परिवार पर हमला बोलते हुए लिखा कि चारा घोटाला हो, रेलवे के होटल के बदले कीमती जमीन हासिल करने का घोटाला हो या फर्जी कंपनियों के जरिए 29 साल के व्यक्ति के करोड़ों रुपए की 52 परिसम्पत्तियां हासिल करने का मामला हो- दोषी पाए जाने या अभियुक्त बनाए जाने वाले लोग सहानुभूति पाने के लिए एक तरफ न्यायालय पर भरोसा करने की बात करते हैं और दूसरी तरफ आरोप लगाते हैं कि उन्हें फंसाया गया है। जब दो परस्पर विरोधी बातों से काम नहीं चलता और सजा सुना दी जाती है तब वे न्यायापालिका पर जातिवादी टिप्पणी करने लगते हैं।

सुशील मोदी ने लिखा कि अकाली दल-भाजपा की सरकार के शासन में जो पंजाब आतंकवाद से मुक्त हो गया था, वहां कांग्रेस के सत्ता में आते ही आतंकवादी मजबूत होने लगे। पंजाब सरकार के मंत्री और अब विधानसभा चुनावों में स्टार प्रचारक बनाए गए नवजोत सिंह सिद्धू क्या पाकिस्तान के आर्मी चीफ को गले लगाकर सीमापार के आतंकियों को वेलकम मेसेज देने नहीं गए थे। अमृतसर के निरंकारी भवन पर हमले की घटना की जिम्मेदारी लेकर कांग्रेस को माफी मांगनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

prachi

Recommended News

Related News

static