कुंभ में करोड़ों खर्च, लेकिन सरकार के पास दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल खोलने को बजट नहीं: मंत्री

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:25 AM (IST)

राजभर:  उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने भाजपा के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार कुंभ के लिए हजारों करोड़ रुपए खर्च कर रही है लेकिन सभी जनपदों में दिव्यांग बच्चों के लिए स्कूल खोलने को उसके पास बजट ही नहीं है।   प्रदेश सरकार में भाजपा की साझीदार सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष और कैबिनेट मंत्री राजभर ने सोमवार को एक ट्वीट में कहा,‘‘2019 के लोकसभा चुनाव को देखते हुए ही मंदिर मुददे को हवा दी जा रही है।'' 

 

कुंभ के जरिए लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांडिंग की जा रही है। कुंभ में हजारों करोड़ का बजट खर्च किया जा रहा है, जबकि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के लिये बजट मांगता हूं तो बजट नहीं है। उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में केवल 16 दिव्यांग विद्यालय हैं।‘‘  

 

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा,‘’अब भला प्रदेश के डेढ़ करोड़ दिव्यांग बच्चे इन 16 स्कूलों में कैसे पढ़ेंगे। सभी जनपदों में विद्यालय खोलने के लिये बजट मांगता हूं तो बजट नहीं है। हम इस बारे में बोलते हैं तो कहते हैं कि हम विरोध में बोलते हैं।‘‘  इस बीच उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल से जब इस मामले में प्रतिक्रिया देने को कहा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘इस बारे में मुख्यमंत्री से सवाल करिए। मैं एक मंत्री हूं और उनके (राजभर के) ही समान हूं। इसलिए अपने समकक्ष मंत्री के सवाल का जवाब देने के लिये मैं उपयुक्त नही हूं।‘‘  राजभर ने रविवार को कहा था कि उनकी पार्टी भाजपा से नाता जोड़े रखने को लेकर सही समय पर निर्णय लेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News