राहुल को स्मृति ने दी चुनौती- अमेठी के ग्राम पंचायतों के नाम भी गिना दें तो होगी बड़ी बात

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 10:14 AM (IST)

अमेठीः कांग्रेस के गढ़ अमेठी में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है। राहुल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दी गई 15 मिनट बहस की चुनौती पर उन्होंने पलटवार किया है। 

स्मृति ने कहा कि अगर वह चुनौती देना चाहते हैं, तो प्रधानमंत्री दफ्तर आ सकते हैं। वह बिना कागजात की मदद लिए देश के मुद्दों पर बात करें। अगर वह अमेठी की ग्राम पंचायतों के नाम भी गिना दें तो यह बड़ी बात होगी। बता दें कि, राहुल गांधी ने छत्तीसगढ़ में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री मोदी राफेल डील को लेकर उनके साथ बहस करें। पीएम को चुनौती देते हुए राहुल ने यह तक कह दिया कि वह उनके सवालों का जवाब नहीं दे सकते।

सोमवार को स्मृति ईरानी ने अमेठी में  77 करोड़ रुपये की विकास परियोजना का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया। उन्होंने 1492 दिव्यांगों को कृत्रिम उपकरण का वितरण किया। साथ ही उन्होंने नवोदय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में रोजगार मेले का शुभारंभ भी किया।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static