पाकिस्तान जाने के लिए शिरोमणि कमेटी के जत्थे को जारी हुए 1227 वीजे

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 08:51 AM (IST)

अमृतसर (दीपक/सुमित): गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पाकिस्तान में पहले पातशाह श्री गुरु नानक देव जी का 23 नवम्बर को प्रकाश पर्व मनाने के लिए शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की तरफ  से सिख श्रद्धालुओं का जत्था 21 नवम्बर को रवाना किया जाएगा, जो श्री ननकाना साहिब में प्रकाश पर्व मनाने और अलग-अलग गुरुधामों के दर्शन करने बाद में 30 नवम्बर को देश वापस लौट आएगा।

शिरोमणि कमेटी की तरफ  से इन जत्थों के साथ जाने के लिए 1630 श्रद्धालुओं के पासपोर्ट वीजे के लिए भेजे गए थे, जिनमें से 1227 श्रद्धालुओं को वीजे प्राप्त हुए हैं। शिरोमणि कमेटी के मुख्य सचिव डा. रूप सिंह ने बड़ी संख्या में रद्द किए गए वीजा को सिख भावनाओं के साथ उत्पीडऩ करार दिया। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी के 550 साला प्रकाश पर्व के मद्देनजर अधिक से अधिक वीजे दिए जाने चाहिए थे। मुख्य सचिव ने कहा कि जत्थों के साथ जाने वाले श्रद्धालु अपने पासपोर्ट 20 नवम्बर को शिरोमणि कमेटी के दफ्तर से प्राप्त कर सकते हैं। डा. रूप सिंह के अनुसार जत्थे का नेतृत्व शिरोमणि कमेटी मैंबर अमरजीत सिंह भलाईपुर कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News