TRAI ने थामा रिमोट, अब आप देख पाएंगे 130 रुपये में 100 चैनल!

punjabkesari.in Tuesday, Nov 20, 2018 - 12:49 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः टीवी देखने के शौकीन लोगों के लिए खुशखबरी है। अब केबल और डीटीएस का प्रयोग करने वाले ग्राहकों को रास्ते में सर्विस मिलेगी, वहीं पसंदीदा चैनल्स देखने के लिए अलग से खर्च नहीं करना होगा। अब जितने चैनल्स देखेंगे, उतने ही पैसे चुकाने होंगे।

PunjabKesari

केबल और ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री के लिए टेलिकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने नए नियम जारी कर दिए हैं। इन नियमों को तोड़ने पर कानूनी कार्रवाई होगी। CNBC आवाज के मुताबिक, ट्राई के चैयरमैन आर एस शर्मा ने इससे जुड़ी कई बातें साझा की हैं। 

PunjabKesari

  • ग्राहकों को कोई चैनल जबरदस्ती नहीं देखना पड़ेगा।
  • ग्राहक केवल उसी चैनल के लि पैसे देगा, जो वह देखना चाहता। 
  • नए बदलावों से ग्राहकों के हितों की रक्षा की जा सकेगी। 
  • हर चैनल के लिए जो तय एमआरपी है, उसे इलेक्ट्रॉनिक यूजर गाइड में देना जरूरी होगा। 
  • एमआरपी मेंशन होने से ग्राहकों से ज्यादा पैसे वसूल नहीं किए जा सकेंगे। 
  • 100 फ्री टू-एयर चैनल के लिए केवल 130 खर्च करने होंगे
  • यह नियम केबल ऑपरेटर्स, DTH और ब्रॉडकास्टर्स पर लागू होंगे। 
  • अगर नियमों को तोड़ा जाता है, तो कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है।
  • यह सारे नियम 29 दिसंबर से लागू होंगे
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News