सो रही सरकार व फेल खुफिया तंत्र के चलते हुआ अदलीवाल में कायराना हमला: ‘आप’

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 10:38 PM (IST)

चंडीगढ़ (रमनजीत): आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब ने अमृतसर के अदलीवाल में हुए ग्रेनेड हमले को कायरता भरी आतंकवादी वारदात करार देते हुए इसकी ङ्क्षनदा की है। पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जाहिर करते हुए मृतकों के परिवारों को सरकारी नौकरी और 1-1 करोड़ रुपए का मुआवजा देने की मांग की गई है। ‘आप’ नेताओं ने साथ ही यह भी कहा है कि मौड़ मंडी ब्लास्ट के मामले में सुखबीर बादल और कैप्टन अमरेंद्र सिंह से पूछताछ करने की मांग के लिए वे एस.आई.टी. से मिलेंगे, यदि एस.आई.टी. ने कोई कार्रवाई न की तो आम आदमी पार्टी पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी। 

विधायक अमन अरोड़ा और पार्टी प्रवक्ता विधायक मीत हेयर ने इस घटना के लिए राज्य की बद से बदतर हुई कानून व्यवस्था और सभी खुफिया एजैंसियों की नाकामी को जिम्मेदार ठहराया। अरोड़ा ने कहा कि ‘हाई अलर्ट’ और भारतीय सेना प्रमुख की चेतावनी के बावजूद घटना का हो जाना नाकामी ही है। अरोड़ा ने कहा कि सरकार सो रही है और सुरक्षा एजैंसियां व पुलिस प्रशासन बेकार है, जो गहरी ङ्क्षचता का विषय है। ‘आप’ के सीनियर नेता हरविंद्र सिंह फूलका के बयान पर अरोड़ा ने कहा कि इस पर फूलका खुद ही खेद जता चुके हैं। अरोड़ा ने फूलका के बयान को गैर-जरूरी करार देते हुए कहा कि पार्टी ऐसी बयानबाजी का समर्थन नहीं करती। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News