10 दिनों बाद खुला मुगल रोड, एकतरफा ट्रेफिक बहाल

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 06:19 PM (IST)

पुंछ : पुंछ राजौरी जिले को कश्मीर घाटी से जोडऩे वाली ऐतिहासिक मुगल रोड लगभग 10 दिनों बाद एक बार फिर से यातायात के लिए एकतरफा खोल दिया गया। सडक़ मार्ग पर कश्मीर घाटी से पुंछ राजौरी जिले के लिए गाडिय़ां रवाना हुईं। प्रशासन द्वारा टे्रफिक को सुचारू करने के लिए पुख्ता बंदोबस्त किये गए थे और जगह-जगह पर भूस्खलन से निपटने के लिए प्रबंध किये गये और वाहन चालकों को ऐहतियात बरतने के निर्देश भी दिए गए ।

PunjabKesari


गौरतलब है कि 10 नवंबर को जिले में हुई बारिश तथा बर्र्फबारी को देखते हुए प्रशासन द्वारा सुरक्षा के लिहाज से रास्ता बंद कर दिया गया था। मार्ग पर पोषाणा से लेकर पीर की गली तक कई-कई फुट तक बर्फ पड़ी थी। मौसम में सुधार होने के बाद मुगल रोड प्रशासन एवं लोक निर्माण की मैकेनिकल शाखा द्वारा मुगल रोड से बर्फ हटाने का काम शुरू किया गया था। रविवार देर शाम  रोड को साफ करने के काम को पूरा करने के बाद सोमवार सुबह एक तरफा यातायात के लिए  खोला गया। कश्मीर घाटी से 80 के करीब छोटे बड़े वाहन पुंछ राजौरी जिले की तरफ आये वही मंगलवार को वाहनों को पुंछ राजौरी जिले से कश्मीर घाटी की तरफ छोड़ा जायेगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News