प्रदूषण से बचाने हैं फेफड़े तो पीना ना भूलें 'देसी टी', जानिए पूरी रेसिपी

punjabkesari.in Monday, Dec 02, 2019 - 07:11 PM (IST)

हर साल 2 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रदूषण रोकथाम दिवस (National Pollution Control Day) मनाया जाता है। इसका मकसद दिनो-दिन बढ़ते प्रदूषण और उससे होने वाली बीमारियों के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना है।

 

दिनों-दिन बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह लोग जल्दी खांसी, जुकाम, सिरदर्द, कफ और स्किन एलर्जी जैसी प्रॉब्लम से जूझ रहे हैं। इसी के साथ एक और प्रॉब्लम जो सबसे ज्यादा सुनने को मिल रही है, वो है लंग या फेफड़ों की इन्फेक्शन। दरअसरल, दूषित हवा और गंदा पानी आदि फेफड़ों में जाने से यह इन्फेक्शन हो रहा है। इसके सबसे ज्यादा शिकार बच्चे और कमजोर इम्यून सिस्टम वाले लोग होते हैं। वर्ल्ड हेल्थ आर्गनाइजेशन (WHO) की रिपोर्ट के मुताबिक, एयर पॉल्यूशन की वजह से साल 2016 में 1.25 लाख बच्चों की मृत्यु हुई, जिनकी उम्र 5 वर्ष से कम थी। 

बचाव का तरीका है डिटॉक्स टी

वातावरण को स्वच्छ रखकर ही ऐसी प्रॉब्लम को दूर रखा जा सकता है, लेकिन आपके द्वारा उठाए गए छोटे-छोटे स्टेप आपके शरीर को जहरीली हवा से बचा सकते हैं। हेल्थ एक्सपर्ट ल्यूक काउटिंहो ( Luke Coutinho) ने हाल ही में लोगों को मैजिकल लंग टी के बारे में बताया, जो शरीर से विषैले तत्व को बाहर निकालने का काम करती है। खुद को प्रदूषण से बचाने के लिए लंग टी का सेवन हर किसी को करना चाहिए। इंस्टाग्राम पर अपनी पोस्ट शेयर करते हुए हेल्थ एक्सपर्ट ने कहा कि स्मॉग और वायु में घुलता जहर सिर्फ लंग इन्फेक्शन ही नहीं, बल्कि अस्थमा, कफ और सांस से जुड़ी अन्य कई परेशानियों को बढ़ा रहा है। 

PunjabKesari,Nari, डिटॉक्स टी, Detox Tea Image
 

 


किचन मसालों व हर्ब से तैयार करें मैजिक लंग टी

इस टी को तैयार करना बहुत आसान है। इसके लिए आपको सारा सामान अपनी किचन में ही मिल जाएगा। यह आपके इम्यून सिस्टम को बूस्ट भी करेगा और इससे बॉडी डिटॉक्स भी होगी। 
 

सामग्रीः

2 कप- पानी
1 टी स्पून- अदरक पाउडर
1/4 टीस्पून- दालचीनी पाउडर (1 स्टिक)
1/2 टी स्पून- ताजी तुलसी 
1 टी स्पून- आर्गेनो ड्राई पत्ते
1/4 टी स्पून- सौंफ
1/4 टी स्पून -जीरा या लहसुन की दो कलियां
3 काली मिर्च के दाने
2 छोटी इलायची
चुटकीभर अजवाइन

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

The rise in air pollution & winter smog is currently one of the major concerns...and its not surprising to see cases of asthma, excess mucous build up , sinusitis, breathlessness, cough, COPD and other respiratory illnesses on the rise too . Here's a simple and effective Magic Lung Tea that you can brew at home using basic kitchen spices and herbs. It helps decongest and detox lungs. Give it a try to overcome the smog and the upcoming post Diwali pollution #spices #lunghealth #detox #tea #holistichealth #gethealthyindia #purenutritionme #delhi #pollution #smog

A post shared by Luke Coutinho (@luke_coutinho) on Oct 30, 2018 at 9:36am PDT

 कैसे बनाएं

सबसे पहले 2 कप पानी गुनगुना गर्म करें, फिर सारी सामग्री को मिक्स कर इसे 10 मिनट उबालें। लंग टी तैयार हैं। चाय को गुनगुना सिप करके पिएंगे तो ज्यादा फायदा मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vandana

Recommended News

Related News

static