जम्मू आने-जाने के लिये ट्रेन सेवा बहाल

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 03:48 PM (IST)

जम्मू : पंजाब में दसुआ के निकट किसानों के आंदोलन के कारण निलंबित कर दी गई ट्रेन सेवा सोमवार को शहर आने-जाने के लिए बहाल कर दी गई। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रविवार रात में परिचालन के लिए पटरी को साफ कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि देर रात दो ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई। अधिकारी ने बताया, ‘ट्रेन सेवा बहाल हो गई। कई ट्रेन अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।’

किसानों ने पंजाब सरकार द्वारा गन्ने के बकाये का भुगतान नहीं करने के खिलाफ रेल पटरियों को अवरूद्ध कर दिया था। आंदोलनरत किसानों द्वारा जालंधर-पठानकोट खंड बाधित कर दिये जाने के कारण जम्मू से विभिन्न स्थानों के लिए जाने वाली पांच ट्रेनों को रविवार को भी रद्द कर दिया गया, जिसके कारण यात्रियों को लगातार दूसरे दिन परेशानी का सामना करना पड़ा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Monika Jamwal

Recommended News

Related News