आतंकियों के साथ मुठभेड़ में उत्तराखंड का लाल हुआ शहीद, परिजनों में छाया मातम

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 03:34 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड का एक और लाल रविवार को जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में शहीद हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही शहीद के घर में मातम का माहौल पसर गया है। 

घटना जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले की है, जहां पर रविवार शाम को आतंकियों ने काकपोरा रेलवे स्टेशन के पास स्थित सीआरपीएफ कैंप पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी। इस हमले में खटीमा के खेलड़िया निवासी चंद्रिका प्रसाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इसी बीच उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान जवान  ने अपना दम तोड़ दिया। वहीं पुलिस ने इस घटना की सूचना शहीद के परिवार को दी गई। जवान के शहीद होने की खबर सुनते ही घर में मातम का माहौल छा गया।

बता दें कि शहीद का पार्थिव शरीर सोमवार रात तक उनके पैतृक गांव खटीमा में पहुंचने की संभावना है। शहीद चंद्रिका प्रसाद 183 बटालियन के हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static