राज्य में धान की आवक 161.60 लाख टन तक पहुंची

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 03:23 PM (IST)

चंडीगढ़: बेमौसमी बारिश के बावजूद पंजाब की विभिन्न मंडियों में कल तक 161 लाख टन से अधिक धान की खरीद की गई। सरकार ने दोहराया है कि किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। यह खरीद सरकारी एजेंसियों और निजी मिल मालिकों ने की। सरकारी प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि खरीदे गए। कुल धान में से 160.58 लाख टन सरकारी एजेंसियों ने तथा एक लाख टन से अधिक निजी मिल मालिकों ने खरीदा। इसके अलावा 155.76 लाख टन धान की ढुलाई की जा चुकी है।  

प्रवक्ता ने बताया कि पनग्रेन ने 56 लाख टन से अधिक, मार्कफैड 36 लाख टन और पनसप 33 लाख टन से अधिक धान खरीदा। पंजाब स्टेट वेयरहाऊसिंग कार्पोरेशन ने 14 लाख टन से अधिक और पंजाब एग्रो फूडग्रेन्ज कारपोशन ने 16 लाख टन और भारतीय खाद्य निगम ने दो लाख टन से अधिक धान खरीदा है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News