कुल्लू सदर के विधायक बोले- सोसायटियों को धारा 118 में इस मुद्दे को सरकार के समक्ष उठाएंगे(Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:56 PM (IST)

कुल्लू( दलीप ठाकुर) : देश की अर्थव्यवस्था सुधार के लिए सहकारिता बहुत जरूरी है, इससे देश को आर्थिक रूप से आगे बढ़ने में मदद मिलती है और आम जन मानस का भी सर्वांगीण विकास होता है। इसलिए सहकारिता आन्दोलन को और बल देने की जरूरत है। ये शब्द कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कुल्लू के सरबरी स्थित सहकार भवन में आयोजित 65वें राष्ट्रीय सहकार दिवस समारोह को संबोधित करते हुए कहे। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश मे जो सोसायटियों को भवन आदि बनाने के लिए जमीन खरीदने के लिए धारा 118 आड़े आ रही है, इस मसले को प्रदेश सरकार के समक्ष उठाया जाएगा और विधानसभा में इस मुद्दे को प्रमुख्ता से उठाया जाएगा।

वहीं जिला सहकार संघ के अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री ठाकुर सत्य प्रकाश ठाकुर ने इस मौके पर विधायक के समक्ष यह मांग रखी कि सहकारिता से जुड़ी सोसायटियों की ऑडिट फीस माफ होनी चाहिए। जिस पर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सहकारिता में सोसायटी की जो सरकार ऑडिट फीस लेती है उसे माफ करवाने की कोशिश की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News