कल भारत में लांच होगा चार रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A9 (2018)

11/19/2018 2:12:55 PM

गैजेट डेस्क- दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग भारत में कल चार रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन Samsung Galaxy A9 (2018) लांच करने जा रही है। कंपनी मंगलवार को नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित कर रही है, जिसमें इसे लांच किया जाएगा। कंपनी ने पिछले हफ्ते इस लॉन्च इवेंट के लिए मीडिया इनवाइट भी भेज दिए थे। सैमसंग के इस फोन को मौज़ूदा वनप्लस 6टी से टक्कर मिलने की उम्मीद है। कल लांच हो रहे गैलेक्सी ए9 (2018) को 35,999 रुपए की शुरुआती कीमत में उपलब्ध कराए जाने की उम्मीद है।

PunjabKesariस्पेसिफिकेशन्स 

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 6.3 इंच फुल एचडी+ सुपर एमोलेड इनफिनिटी डिस्प्ले दी गई है। स्मार्टफोन में 2.2 गीगा हर्ट्ज पर चलने वाला स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज आती है। इंटरनल मेमरी को एसडी कार्ड की सहायता से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। इस स्मार्टफोन में 3800 एमएएच की बैटरी दी गई है और यह एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर काम करता है। 

PunjabKesariकैमरा

सैमसंग गैलेक्सी ए9 में चार रियर कैमरे दिए गए हैं। इनमें 24+5+8+10 मेगापिक्सल के सेंसर्स आते हैं। फोन में सेल्फी के लिए 24 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। बता दें कि गैलेक्सी ए9 (2018) से पिछले महीने मलयेशिया में हुए ग्लोबल इवेंट में पर्दा उठाया गया था।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static