संकटों में घिरी फिल्म ''केदारनाथ'', बद्रीनाथ धाम में भी दिखाई दिया विरोध

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 12:17 PM (IST)

चमोलीः केदारनाथ धाम की आपदा पर निर्मित फिल्म 'केदारनाथ' संकटों के बादल से घिरी हुई दिखाई दे रही है। इस फिल्म का विरोध केदारनाथ धाम के साथ-साथ अब बद्रीनाथ में भी देखने को मिल रहा है। बद्रीनाथ धाम के धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल इस फिल्म का विरोध कर रहे हैं। 

जानकारी के अनुसार, बद्रीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति के धर्माधिकारी ने इस फिल्म में धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि इस फिल्म पर सरकार और सेंसर बोर्ड को संज्ञान लेना चाहिए। वहीं भुवन चंद्र उनियाल ने फिल्म के डायरेक्टर पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोग अपनी प्रसिद्धि पाने के लिए कुछ भी करने को तैयार हो जाते हैं, जो कि क्षमा योग्य नहीं है। 

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में स्थित केदारनाथ धाम हिंदुओं की आस्था का प्रतीक माना जाता है। इसी के चलते अगर कोई भी व्यक्ति हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ करता है, उसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और इसका लोगों के द्वारा देशव्यापी विरोध किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static