राम मंदिर निर्माण को लेकर बाबा रामदेव का बयान- बिना संसद के मंदिर का निर्माण होना असंभव

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 11:33 AM (IST)

हरिद्वारः योग गुरु बाबा रामदेव ने राम मंदिर निर्माण को लेकर बड़ा बयान जारी किया है। उन्होंने कहा कि भगवान राम के मंदिर को राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए।

जानकारी के अनुसार, राज्य में निकाय चुनाव के चलते हरिद्वार के कनखल में स्थित मतदान केंद्र में बाबा रामदेव पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण के साथ वोट डालने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि ना तो वह पक्ष में हैं और ना ही विपक्ष में बल्कि राजनीतिक रूप से वह निष्पक्ष हैं। वहीं योगगुरु ने राम मंदिर को लेकर बयान जारी करते हुए कहा कि भगवान राम का मंदिर फिलहाल सुप्रीम कोर्ट के माध्यम से बनता दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा कि इसी के चलते संत कितना भी संघर्ष कर लें लेकिन बिना संसद के मंदिर का निर्माण होना असंभव है। 

बाबा रामदेव ने कहा कि अगर सुप्रीम कोर्ट और संसद के बिना मंदिर का निर्माण हुआ तो देश में सामाजिक संघर्ष भी हो सकता है, लिहाजा संसद को ही मंदिर बनाने के लिए प्रभावी कदम उठाना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static