जानिए क्यों देवभूमि में हर महीने Suicide कर रहे दर्जनों बच्चे

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:44 PM (IST)

हमीरपुर : देवों की भूमि कहे जाने वाले हिमाचल प्रदेश में लोगों की सहनशीलता इस कदर टूटती नजर आ रही है कि हर माह कम से कम एक दर्जन या उससे भी ज्यादा लोग आत्महत्या कर रहे हैं। गौरतलब है कि इन मामलों में ज्यादातर केस उन युवाओं के देखे जा रहे हैं जो अपने माता-पिता की जरा-सी डांट भी सहन नहीं कर पा रहे हैं। आजकल के युवाओं में सहनशीलता इतनी कम हो रही है कि चुनौतियों का मुकाबला करने की बजाय वे मौत को गले लगाना ज्यादा आसान समझ रहे हैं।

इसके साथ ही प्रतिस्पर्धा की आधुनिक दौड़ में बच्चों पर उनके माता-पिता का दबाव व हार जाने का डर इस कदर छाया है कि ज्यादातर बच्चे मानसिक तनाव का शिकार बन रहे हैं। सिर्फ पिछले दिन की ही बात की जाए तो प्रदेश में करीब 4 जगह आत्महत्या के मामले सामने आए हैं, जिनमें से 3 मामले ऐसे युवाओं के हैं, जो या तो अपने माता-पिता की डांट सहन नहीं कर पाए या फिर प्रतिस्पर्धा की दौड़ के दबाव के कारण आत्महत्या कर ली। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News