चंबा में 30 यात्रियों से भरी बस हवा में झूली, हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बचे लोग (Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:44 PM (IST)

चंबा (मोहम्मद आशिक) : हिमाचल प्रदेश के चंबा में एक निजी बस बड़े हादसे का शिकार होने से बाल-बाल बच गई है। जानकारी के मुताबिक, जुक्यानी के पास बरसात के मौसम में लैंड स्लाइड होने के कारण यह मार्ग खराब है। इस वजह से यहां बड़ी सूझबूझ से गुजरना पड़ता है, लेकिन जब यह निजी बस इस स्थान पर पहुंची तो गाड़ी का पिछला हिस्सा मिट्टी में धंस गया। इसके चलते बस हवा में लटक गई। खुशकिस्मती यह रही कि बस में सवार सभी यात्री (30) सुरक्षित हैं। अगर बस थोड़ी और पीछे जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था।

बताया जा रहा है कि कई बार विभाग की गलती से भी बड़े हादसे हो जाते हैं। बरसात के मौसम में हुई लैंड स्लाइड से लोक निर्माण विभाग ने कोई सबक नहीं लिया और हादसे के इंतजार में बैठे रहे। अगर ड्राइवर थोड़ी होशियारी से काम नहीं लेता तो आज हादसे को टाला नहीं जा सकता था। फिलहाल, सवारियां और स्थानीय लोग गाड़ी के पिछले हिस्से के नीचे पत्थर डालकर गाड़ी को निकलने का प्रयास कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News