केन्द्र से सुरक्षा मांग कर सिद्धू ने पंजाब सरकार की सुरक्षा एजैंसियों पर लगाया प्रश्न चिन्ह : श्वेत मलिक

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 09:54 AM (IST)

अमृतसर (कमल): अमृतसर के निकट पड़ते राजासांसी में स्थित निरंकारी सत्संग भवन में हुए ग्रेनेड हमले ने जहां कांग्रेस सरकार की नाकामियों की पोल खोल कर रख दी है।

PunjabKesari

प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद श्वेत मलिक ने यह शब्द कांग्रेस सरकार की असफलता के चलते हुए ग्रेनेड हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहे। मलिक ने हमले में मारे गए नागरिकों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की व घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि पंजाब का आम आदमी असुरक्षित है व डर के माहौल में जी रहा है यह खुलेआम दिखाई पड़ रहा है। पंजाब सरकार प्रदेश के नागरिकों की सुरक्षा करने में पूरी तरह फेल साबित हो रही है। 

PunjabKesari

मलिक ने कहा कि सरकार का धर्म होता है अपने राज्य के हर नागरिक की सुरक्षा करना, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सो रही है। मलिक ने कहा कि भाजपा पहले भी कांग्रेस सरकार द्वारा पंजाब में एमरजैंसी से भी बदतर हालात होने की बात करती रही है और आज इस बम विस्फोट ने यह बात सिद्ध कर दी है कि कांग्रेस सरकार में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News