सांसद रामस्वरूप शर्मा ने शीतला माता मंदिर में नवाया शीश, मंदिर कमेटी को दिए 1.50 लाख

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 11:03 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश के मंडी के सुंदरनगर में स्थित प्रसिद्ध शक्तिपीठ शीतला माता मंदिर के वार्षिक भंडारे का आयोजन किया। कथा के अंतिम दिन मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की और पूर्णाहुति अर्पित कर माता का आशीर्वाद किया। उन्होंने मंदिर पहुंचने पर कमेटी का आभार जताया। गौरतलब है कि यह भंडारा पिछले कई वर्षों से शीतला माता मंदिर स्थित भवन भौंण में आयोजित किया जाता है और इस वर्ष भी करीब 10 दिन की कथा के बाद रविवार को 25 क्विंटल के चावल के भंडारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर सांसद ने अपनी तरफ से मंदिर कमेटी को 1.50 लाख रुपए देने की घोषणा की। इस मौके पर सभी भक्तों ने मंदिर पहुंचकर कथा का आनंद उठाया और माता के भंडारे को आशीर्वाद के रूप में ग्रहण किया।

सुंदरनगर का सबसे बड़ा भंडारा
आप को बता दें कि यह सुंदरनगर का सबसे बड़ा भंडारा होता है जिसमें हजारों की संख्या में पहुंचकर भक्त शीश नवाते हैं। इस मौके पर बैरागी राम, जितेंद्र शर्मा, डा. ओम प्रकाश, मिलाप चंद, प्रधान ग्राम पंचायत के कलौहड़ शीला देवी, उपप्रधान राजकुमारी, ओम प्रकाश वर्मा, नंदलाल, भगवत राम, बी.डी.सी. मैंबर सत्या देवी सहित अनिल गुलेरिया मौजूद रहे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News