अमृतसर बम ब्लास्ट के बाद हिमाचल में अलर्ट, पड़ोसी राज्य के साथ लगती सीमाएं सील (Video)

punjabkesari.in Monday, Nov 19, 2018 - 02:45 PM (IST)

शिमला (राक्टा): पड़ोसी राज्य पंजाब के अमृतसर में राजसांसी स्थित निरंकारी भवन में हुए आतंकी हमले के बाद हिमाचल में भी एहतियातन सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इसके तहत पड़ोसी राज्य के साथ लगती सीमाओं को सील कर दिया गया है। सुरक्षा पहलुओं को देखते हुए बाहरी राज्य से प्रदेश में प्रवेश करने वालों की पड़ताल भी की जा रही है। शांतिपूर्ण प्रदेश होने के चलते हिमाचल आतंकियों के लिए पनाहगाह के तौर पर सुरक्षित जगह रहा है, साथ ही हिमाचल के विभिन्न जिलों में कई निरंकारी भवन भी हैं। निरंकारी भक्तों की संख्या भी यहां काफी है, ऐसे में खुफिया एजेंसियां हर गतिविधि पर नजर रख रही हैं, ताकि किसी प्रकार की स्थिति से निपटा जा सके।

सुरक्षा के दृष्टिगत प्रदेश के मुख्य स्थानों पर भी सुरक्षा बढ़ाए जाने की सूचना है। इसके साथ ही संदिग्धों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं। बता दें कि भाखड़ा बांध के आसपास और विश्व विख्यात शक्तिपीठ नयना देवी के साथ-साथ जिला बिलासपुर की सीमाओं को भी पूरी तरह से सील कर दिया है। आधी रात से पुलिस चेकिंग कर रही है। कांगड़ा में चार संदिग्ध देखने के बाद हिमाचल प्रदेश में हाई अलर्ट है। गाड़ियों की चेकिंग के साथ लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News