निरंकारी भवन पर हमले के बाद खतरे में नूरमहल के डेरे

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 09:36 PM (IST)

जालंधरः निरंकारी भवन पर हुए ग्रेनेड हमले के बाद पंजाब पुलिस की तरफ से राज्य भर में सुरक्षा इंतजाम मजबूत किए गए हैं। इस दौरान पुलिस ने नूरमहल स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के साथ संबंधित राज्य भर में स्थित डेरों के बारे में जानकारी की मांग ली है। पुलिस ने अपने खुफिया विभाग को सोमवार शाम तक इन डेरों के बारे में जानकारी भेजने के लिए कहा गया है। 

इससे एक बात साफ हो गई कि पंजाब पुलिस को भी डर है कि कहीं निरंकारी भवन के बाद हमलावरों का अगला निशाना नूरमहल के साथ संबधिक यह डेरे ना बन जाएं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक दिव्य ज्योति जागृति संस्थान के साथ संबंधित अमृतसर में 2 प्रमुख डेरे हैं। जिनमें से एक रख मानावालां (थाना जंडियाला) और दूसरा रईया रेलवे स्टेशन के नजदीक बताया जा रहा है। यदि राज्य भर की बात की जाए तो इस संस्थां के साथ संबंधित 40 के करीब डेरे राज्यों में स्थित हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News