निकाय चुनाव संपन्नः शाम 5 बजे तक 60 प्रतिशत हुई वोटिंग, 20 नवंबर को होगी परिणामों की घोषणा

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 06:50 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरु होकर शाम 5 बजे खत्म हो गया है। इस दौरान आम जनता के साथ-साथ बड़े-बड़े दिग्गज नेताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया। लोगों में मतदान के दौरान भारी उत्साह देखने को मिला। 
PunjabKesari
4 बजे तक कुल 53.43 प्रतिशत हुआ मतदान 
जानकारी के अनुसार, शाम 4 बजे तक कुल मतदान 53.43 प्रतिशत हुआ। इसके साथ ही अल्मोड़ा में 49.38, ऊधम सिंह नगर में 67.82, चंपावत में 61.5, पिथौरागढ़ में 53.99, बागेश्वर में 60.98, उत्तरकाशी में 55.54, चमोली में 55, टिहरी में 58.86, पौड़ी में  55.6, रुद्रप्रयाग में 63.58, नैनीताल में 55.57 और देहरादून में 66.79 प्रतिशत मतदान हुआ। 
PunjabKesari
बड़े दिग्गज नेताओं ने किया मतदान का प्रयोग
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपनी पत्नी के साथ मतदान किया। इसके साथ ही बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के साथ पहुंचकर अपने मत का प्रयोग किया। भाजपा के देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा और कांग्रेस से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने भी वोट डाला। नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने भी वोट डाला। 
PunjabKesari
कई जगहों पर रोका गया मतदान 
वहीं कई जगहों पर मतदान 2 घंटे देरी से शुरू हुआ। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर मतदान सूची में नाम ना होने के कारण लोग अपने मतदान का प्रयोग नहीं कर पाए। काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में प्रत्याशियों के नाम के आगे चुनाव चिन्ह गलत होने पर मतदान रोका गया। 
PunjabKesari
20 नवंबर को नतीजे होंगे घोषित 
मतदान के दौरान भारी पुलिस बल तैनात की गई थी। पुलिस के द्वारा शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। बता दें कि, राज्य में 92 में से 84 नगर निकायों में मतदान किया जाएगा, जिसमें 23,53,943 मतदाता 4,978 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान का परिणाम 20 नवंबर को आएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static