कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ जारी हुआ वारंट, हो सकती है कुर्की

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 04:18 PM (IST)

प्रयागराजः योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ वारंट जारी हुआ है। 27 नवंबर को कोर्ट में पेश न होने पर उनके खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी कर कुर्की का आदेश दिया जाएगा। 

श्रम मंत्री मौर्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा रायबरेली जिले के डलमऊ थाने में दर्ज किया गया था। मंत्री के वकील ने कोर्ट में हाजिर होकर अनुरोध किया कि कठोर कार्रवाई न की जाए। मामले की सुनवाई करते हुए न्यायाधीश पवन कुमार तिवारी ने  चेतावनी दी कि यदि मौर्य 27 नवंबर को हाजिर नहीं हुए तो गैर जमानती वारंट के साथ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज दूसरे मामले में भी आचार संहिता उल्लंघन के तहत वारंट जारी हुआ है। दोनों ही मामलों में मौर्य की कोर्ट में न पहुंचने के कारण उन्हें यह चेतावनी दी गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static