हमीरपुर में खेलकूद प्रतियोगिता का हुअा अागाज, दमखम दिखाने को ये टीमें हुई तैयार

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 04:06 PM (IST)

हमीरपर(राकेश पाल): हिमाचल प्रदेश में संसद स्टार खेल महाकुंभ के चलते रविवार को फुटबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ हो रहा हुआ। जिसमें हमीरपुर से 36 टीमें फुटबॉल में भाग ले रही हैं। जबकि क्रिकेट में 47 टीमें हिस्सा लेंगी। इस प्रतियोगिता जहां बड़े खिलाड़ी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। वहीं जूनियर और सब जूनियर टीम भी अपना दमखम दिखाने के लिए टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही हैं।

गौरतलब है कि सांसद अनुराग ठाकुर ने संसद स्टार खेल महाकुंभ को शुरू किया ताकि ग्रामीण स्तर पर खिलाड़ियों की प्रतिभाओं को बाहर लाया जा सके। हमीरपुर लोकसभा क्षेत्र के सभी जिलों में इस तरह की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जून माह में प्रदेश के खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने हमीरपुर से इस सांसद स्टार खेल महाकुंभ का शुभारंभ किया था। 

इस महाकुंभ में 5 खेलों का आयोजन किया जा रहा है। जिनमें से वॉलीबॉल कबड्डी और बास्केटबॉल की प्रतियोगिताओं का पहले ही आयोजन किया जा चुका है जबकि फुटबॉल प्रतियोगिताओं का शुभारंभ आज हुआ और क्रिकेट की प्रतियोगिताएं दिसंबर माह में करवाई जाएंगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

kirti

Recommended News

Related News