भारतीय हाॅकी टीम के उपकप्तान चिंगलेनसाना ने कहा- नतीजे देने का सही समय आ गया है

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 03:52 PM (IST)

भुवनेश्वर: भारतीय हाॅकी टीम के उप कप्तान चिंगलेनसाना सिंह कांगुजाम ने विश्व कप से पूर्व रविवार को कहा कि तैयारियां अब पूरी हो चुकी हैं और साल के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में नतीजे देने का समय आ गया है।

28 नवंबर से शरू होगा हाॅकी वर्ल्ड कप का अागाज
Sports news, Hockey news hindi, Men's Hockey world cup 2018, Indian hockey team, Vice captain, Indian hockey team, Chinglenasana Singh, preparations, Now complete

टूर्नामेंट की शुरुआत शहर के कलिंगा स्टेडियम में 28 नवंबर को होगी जबकि यह 16 दिसंबर तक चलेगा। चिंगलेनसाना ने कहा, ‘पिछले तीन महीने हमारे लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहे, ट्रेनिग कड़ी हो गई क्योंकि विश्व कप के लिए शीर्ष पर रहना महत्वपूर्ण है। टीम को पता है कि नतीजों के लिहाज से यह साल हमारे लिए बेहतर हो सकता था लेकिन अब समय है कि हम इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करके अतीत के प्रदर्शन की कड़वाहट को भुला दें।’

उप कप्तान चिंगलेनसाना को टूर्नामेंट में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
Sports news, Hockey news hindi, Men's Hockey world cup 2018, Indian hockey team, Vice captain, Indian hockey team, Chinglensana Singh, Preparations, Now complete

कप्तान मनप्रीत सिंह और युवा खिलाडिय़ों सुमित तथा निलाकांत शर्मा के साथ मिडफील्ड में खेलने वाले चिंगलेनसाना को टूर्नामेंट में टीम से अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद है। मणिपुर में जन्में इस खिलाड़ी ने कहा, ‘प्रत्येक खिलाड़ी ने कड़ी मेहनत की है और अब इन सभी को अच्छे नतीजों में बदलने का समय आ गया है। मेरा मानना है कि विश्व कप जितना फिटनेस और टीम रणनीति की जंग होगा उतनी ही मानसिक मजबूती भी महत्वपूर्ण होगी।’

पहले मैच में चिंगलेनसाना खेलेगे अपना 200 अंतरराष्ट्रीय मैच
Sports news, Hockey news hindi, Men's Hockey world cup 2018, Indian hockey team, Vice captain, Indian hockey team, Chinglensana Singh, Preparations, Now complete

अब तब 199 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चिंगलेनसाना दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच में 200 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने की उपलब्धि हासिल कर लेंगे।उन्होंने कहा, ‘हां, अगर सब कुछ सही रहा तो मैं यह महत्वपूर्ण मैच अपने दर्शकों के सामने खेलूंगा और भुवनेश्वर के बेहतरीन दर्शकों के सामने भारत के लिए 200 मैच पूरे करने से बेहतर कोई अहसास नहीं है। यह दुनिया के मेरे पसंदीदा आयोजन स्थलों में से एक है।’     


सबसे ज्यादा पढ़े गए

neel

Recommended News

Related News