सुंदरनगर की 2 छात्राएं नैशनल में दिखाएंगी दम

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 03:11 PM (IST)

सुंदरनगर (नितेश): हिमाचल प्रदेश के सुंदरनगर उपमंडल के चाह का डोहरा स्कूल की स्नेहा ठाकुर का चैस और नर्मदा का राष्ट्रीय स्तर की खो-खो चैंपियनशिप के लिए हुआ है। प्रदेश सरकार द्वारा अंडर-14 दो दिवसीय पहली राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता स्पर्धा हाल ही में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में संपन्न हुई, जिसमें छात्रा वर्ग में मंडी जिला का प्रथम स्थान रहा। इसी के साथ चाह का डोहरा स्कूल की छात्रा स्नेहा का प्रदर्शन भी शानदार रहा। 50 छात्राएं अपना स्थान शीर्ष 5 में बनाने में सफल हुईं और स्नेहा का नैशनल के लिए चयन हुआ।
PunjabKesari
राष्ट्रीय प्रतियोगिता भाग लेने जाएगी दादर नगर हवेली
अब वह आगामी 11 दिसम्बर को राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए दादर नगर हवेली के लिए रवाना होगी और इसी स्कूल की छात्रा नर्मदा का अंडर-14 की खो-खो टीम में राष्ट्रीय स्तर के लिए चयन हुआ है। नर्मदा मध्यप्रदेश में हिमाचल का प्रतिनिधित्व करेंगी। दोनों छात्राओं का स्कूल में प्रधानाचार्य व अध्यापकों द्वारा मिठाई खिलाकर व फूलमालाएं पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य नरेश भट्ट ने छात्राओं की इस उपलब्धि पर दोनों छात्राओं, उनके माता-पिता व उनके टीम कोच नरेंद्र व नैना को बधाई दी है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vijay

Recommended News

Related News