शीर्ष 7 कंपनियों के बाजार पूंजीकरण में 70,867 करोड़ रुपए की वृद्धि

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 02:17 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के नेतृत्व में सेंसेक्स की शीर्ष दस कंपनियों में से सात के बाजार पूंजीकरण (एम-कैप) में बीते सप्ताह कुल मिलाकर 70,867 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज एक बार फिर टाटा समूह की टाटा कंसल्टेंसी र्सिवसेज (टीसीएस) को पीछे छोड़कर बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सबसे बहुमूल्य कंपनी बन गई है। 

एचडीएफसी बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई), एचडीएफसी और कोटक महिंद्रा बैंक समेत सात कंपनियों के एम-कैप में वृद्धि हुई है जबकि टीसीएस, आईटीसी और इंफोसिस के बाजार पूंजीकरण में गिरावट रही। तेल उत्पादन एवं शोधन से लेकर दूरसंचार एवं खुदरा कारोबार करने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का बाजार पूंजीकरण सप्ताह के दौरान 21,646.06 करोड़ रुपए बढ़कर 7,14,668.54 करोड़ रुपए पर पहुंच गया।

हिंदुस्तान यूनिलीवर का एम-कैप 3,939.66 करोड़ रुपए बढ़कर 3,65,988.02 करोड़ रुपए और एचडीएफसी का एम-कैप 12,192.45 करोड़ रुपए बढ़कर 3,24,235.05 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 13,385.01 करोड़ की बढ़त के साथ 5,43,254.97 करोड़ रुपए जबकि भारतीय स्टेट बैंक का पूंजीकरण 6,514.95 करोड़ रुपए बढ़कर 2,59,080.78 करोड़ रुपए और आईसीआईसीआई बैंक का पूंजीकरण 7,520.86 करोड़ रुपए बढ़कर 2,36,529.73 करोड़ रुपए हो गया।

कोटक महिंद्रा बैंक की बाजार हैसियत 5,667.87 करोड़ रुपए बढ़कर 2,22,656.33 करोड़ रुपए हो गई। वहीं, दूसरी ओर टीसीएस का बाजार पूंजीकरण 10,337.82 करोड़ रुपए घटकर 7,06,292.61 करोड़ रुपए रह गया। आईटीसी का एम-कैप 1,224.37 करोड़ रुपए की गिरावट के साथ 3,38,232.56 करोड़ रुपए जबकि इंफोसिस का एम-कैप 4,805.24 करोड़ गिरकर 2,84,142.38 करोड़ रुपए रह गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News