Kundli Tv- व्रत और त्योहार: 18 से 24 नवंबर, 2018 तक

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 01:53 PM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (VIDEO)
PunjabKesari

प्रस्तुत सप्ताह का प्रारंभ विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 3, कार्तिक शुक्ल तिथि दशमी, रविवार, विक्रमी सम्वत् 2075, राष्ट्रीय शक सम्वत् 1940, दिनांक 27 (कार्तिक) को होकर समाप्ति विक्रमी मार्गशीर्ष प्रविष्टे 9, मार्गशीर्ष कृष्ण तिथि प्रतिपदा, शनिवार को होगी।
PunjabKesari
पर्व, दिवस तथा त्योहार: 18 नवंबर मेला अचलेश्वर (बटाला) प्रारंभ, 19 नवंबर हरिप्रबोधिनी एकादशी व्रत, चातुर्मास्य व्रत नियमादि समाप्त, तुलसी विवाह, भीष्म पंचक प्रारंभ, मेला हरि प्रयाग (शिमला), मेला रेणुका (नाहन), इन्दिरा गांधी जन्मदिवस, महारानी लक्ष्मीबाई जयन्ती, सिटीजन डे, 20 नवंबर भौम प्रदोष व्रत, 21 नवंबर वैकुंठ चतुर्दशी, वीर वैरागी जन्मदिन, मेला जन्म वीर वैरागी (नकोदर), ईदुल मिलाद, 22 नवंबर श्री सत्य नारायण व्रत, त्रिपुरोत्सव, राष्ट्रीय शक मार्गशीर्ष मासारंभ, 23 नवंबर कार्तिक पूर्णिमा (स्नान दानादि कार्येषु), महा कार्तिकी, भीष्म पंचक समाप्त, कार्तिक स्नान समाप्त, श्री गुरु नानक देव जी प्रकाशोत्सव, मेला राम तीर्थ (पंजाब), मेला कपालमोचन (हरियाणा), मेला तीर्थ राज पुष्कर (राजस्थान), मेला गढ़ गंगा (उत्तर प्रदेश), मेला बाबा झिड़ी (जम्मू-कश्मीर), श्री सत्य साईं बाबा जन्मदिन, चातुर्मास्य व्रत नियमादि समाप्त (जैन), 24 नवंबर मार्गशीर्ष कृष्ण पक्षारंभ, श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी गुरयाई प्राप्ति दिवस, श्री गुरु तेग बहादुर जी ज्योति ज्योत समाए दिवस (नानकशाही कैलेण्डर)
PunjabKesari
जानें, मौत के देवता को मौत के घाट किसने उतारा ?(VIDEO)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Lata

Recommended News

Related News