CM के शर्मनाक बयान पर मचा बवाल, कांग्रेस व अाप ने की इस्तीफे की मांग(VIDEO)

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 01:47 PM (IST)

रोहतक(दीपक भारद्वाज): महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों को लेकर सीएम द्वारा दिए गए बयान पर बवाल मच गया, जिसका कांग्रेस और अाम अादमी पार्टी के नाताओं ने जमकर विरोध किया। उनकी मांग है कि सीएम खट्टर रेप जैसी घटनाओं से पीड़ित महिलाओं व बच्चियों से माफी मांगे और अपने पद से इस्तीफा दें

हालाकि सीएम खट्टर बयान को लेकर अपनी सफाई दे चुके हैं, लेकिन विरोधी ट्वीट के जरिए उन्हें घेरे जा रहा है। विरोध में सबसे पहले काग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला, अाम अादमी पार्टी नेता अलका लांबा और नवीन जयहिंद ने ट्वीट किया। जिसकी कड़े शब्दों में निंदा की गई। 

PunjabKesari, randeep sing surjewala

कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला का ट्वीट 
उऩ्होंने लिखा कि महिला विरोधी-खट्टर सरकार, करे बेटियों का तिरस्कार! हरियाणा के CM खट्टर जी की निन्दनीय टिप्पणी- “रेप की अधिकतम घटनायें उनके साथ होतीं है जो लड़कों के साथ उठती-बैठतीं व घूमती-फिरतीं है” बढ़ते रेप व गैंगरेप की घटनाओं का दोष महिलाओं के चरित्र पर मढ़ना बेहद शर्मनाक! माफ़ी मांगे CM
Alka lamba

अाम अादमी पार्टी नेता अलका लांबा
उन्होने कहा कि BJP के हरियाणा के मुख्यमंत्री खट्टर की बेटी-बहनों को लेकर शर्मनाक सोच.. बेटियों के साथ बलात्कार को सही ठहराते हुए, बलात्कारियों को बचाते हुए..ऐसी सोच एक संघी मानसिकता वाले कि ही हो सकती है..
naveen jaihind

अाप नेता नवीन जयहिंद
रेपिस्ट मानसिकता के मुख्यमंत्री है ? खट्टर साहब शर्म नही आती। रेपिस्टों के सरगना की तरह बात कर रहे है।रेपिस्टों को सजा देने की बजाय रेपिस्टों को बढ़ावा दे रहे है,5 साल की बच्ची के साथ रेप होता है वो किसके साथ घूमती है।रेप पीड़ित छेड़खानी पीड़ित लड़कियों महिलाओ से माफी मांगो सीएम खट्टर


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static