Honda ने भारत में बंद किया इस पॉपुलर कार का प्रॉडक्शन

11/18/2018 12:41:45 PM

ऑटो डेस्क- वाहन निर्माता कपंनी होंडा नेे भारत में हैचबैक कार ब्रियो का प्रॉडक्शन बंद कर दिया है। होंडा ब्रियो सितंबर 2011 में लांच हुई थी और भारतीय मार्केट में इसको कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी। इस हैचबैक को 2016 में अपडेट किया गया था। होंडा कार्स इंडिया ने ब्रियो गाड़ी की डमेस्टिक सेल में लगातार गिरावट दर्ज की है।

PunjabKesariबिक्री में गिरावट

बीते दो महीनों में कंपनी की तरफ से ब्रियो का प्रॉडक्शन काफी कम दर्ज किया गया है। सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स डाटा के मुताबिक अगस्त में इसकी 120 यूनिट्स तैयार की गईं वहीं सिंतबर में 102 यूनिट्स का प्रॉडक्शन हुआ।  

PunjabKesariकंपनी की प्रतिक्रिया

अापको बता दें कि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि इस कार को बंद करने के बाद क्या इसका कोई नया मॉडल पेश किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static