निकाय चुनावः कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण गुस्साए लोगों ने किया हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:25 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो गया है। इस दौरान लोग बढ़-चढ़कर अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच कई जगहों पर वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण गुस्साए लोगों ने हंगामा किया। 

राजधानी देहरादून के वार्ड नंबर 75, 76 में वोटर लिस्ट में नाम ना होने के कारण लोगों में नाराजगी देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने जमकर हंगामा कर नारेबाजी भी की। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि पूरी गली के लोगों का नाम वोटर लिस्ट से गायब है।वहीं हरिद्वार जिले के भगवानपुर स्थित मतदान केंद्र पर फर्जी वोटिंग को लेकर हंगामा हुआ। इसी बीच मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को शांत करवाया।

इसके अतिरिक्त हरिद्वार के झबरेड़ा में वोट डालने के लिए आ रही एक महिला को हार्ट अटैक आ गया, जिससे मतदान केंद्र में हड़कंप मच गया। महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static