CBI ने सैंट्रल एक्साइज डिपार्टमैंट के दो सुपरिंटैंडैंट व इंस्पैक्टर को किया कोर्ट में पेश

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:06 PM (IST)

पंचकूला(मुकेश) : सी.बी.आई. ने हिसार से गिरफ्तार किए तीन सैंट्रल एक्साइज डिपार्टमैंट के कर्मचारियों को शनिवार को पंचकूला सी.बी.आई. कोर्ट में पेश किया। जहां से कोर्ट ने तीनों आरोपियों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। यह तीनों सिरसा सर्कल-7 हैड आफिस सिरसा में तैनात हैं। इन आरोपियों में गणपत सिंह चौहान, पृथ्वीराज मीना सुपरिटैंडैंट और तीसरा आरोपी पुरषोत्तम इंस्पैक्टर के पद पर तैनात था। 

सी.बी.आई. इंस्पैक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि मामले में शिकायतकर्ता महावीर सिंह गोदारा (डायरैक्ट टच कंपनी का मालिक) ने टैक्स भरना था। शिकायतकर्ता की फाइल बंद करने के एवज में तीनों आरोपियों ने 1 लाख 50 हजार रुपए मांगे। इसके बाद 70 हजार में सैटलमैंट हुई। तीनों आरोपियो ने पैसे लेने के लिए शिकायतकर्ता को ऑफिस से बाहर बुलाया जहां उन्हें टीम ने रंगे हाथ काबू किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Priyanka rana

Recommended News

Related News