निकाय चुनावः युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी दिखा उत्साह, 80 वर्षीय पशुनाथ ने किया मतदान

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 11:44 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान रविवार सुबह 8 बजे से शुरु हो गया है। इस दौरान भारी संख्या में मतदाता अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। इसी बीच युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी अपने मतदान का प्रयोग करने के लिए उत्साह देखने को मिल रहा है।

जानकारी के अनुसार, 80 वर्षीय पशुनाथ बैसाखी का सहारा लेकर 3 किलोमीटर दूर अपने मत का प्रयोग करने के लिए पहुंचे। उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि प्रत्येक  नागरिक क अपने मतदान का प्रयोग करने का अधिकार है। इतना ही नहीं बुजुर्ग के साथ विकलांगों ने भी अपने मत का प्रयोग किया। 

वहीं पहली बार अपने मतदान का प्रयोग करने मतदाता मीना रौतेला पहुंची। इस दौरान उसने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वह वोट डालने के लिए काफी उत्साहित है। मीना रौतेला ने कहा कि सभी को  अपने मत का प्रयोग करना चाहिए, यह हमारी जिम्मेदारी है। इसके साथ ही उसने कहा कि यदि हम चाहते हैं सही विकास और सही सरकार तो सभी को मत का प्रयोग करना चाहिए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static