पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कटौती का सिलसिला जारी, जानिए आज कितने घटे दाम?

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 10:47 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत का सिलसिला लगातार रविवार को भी जारी रहा। दिल्ली में पेट्रोल की कीमतों में आज 20 पैसे जबकि डीजल के दामों में 18 पैसे की कटौती की गई। दिल्ली में अब पेट्रोल 76.71 रुपए प्रति लीटर हो गया है, जबकि डीजल का दाम भी घटकर 71.56 रुपए प्रति लीटर हो गया है। शनिवार को पेट्रोल-़डीजल की कीमत में 19-19 पैसे की कटौती देखी गई। दिल्ली में शनिवार को पेट्रोल कीमत 76.91 रुपए और डीजल की कीमत 71.74 रुपए प्रति लीटर हो गई।

4 महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमतें

शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 76.71 71.56
मुंबई 82.23  74.97 
चेनन्ई 79.66 75.63
कोलकाता 78.65 73.42

PunjabKesari

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम में बीते दिनों आई गिरावट के कारण पिछले एक महीने से पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट का सिलसिला जारी है। हालांकि, तेल आपूर्तिकर्ता देशों का समूह ओपेक द्वारा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती करने की संभावनाओं के कारण शुक्रवार को अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमतों में तेजी आई।

पंजाब में पेट्रोल-डीजल के दाम

जालंधर 81.88 71.36
अमृतसर 82.42 71.89
लुधियाना 82.34 71.76
पटियाला  82.28 71.70

PunjabKesari

मुंबई में भी मिली राहत
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, मुंबई में पेट्रोल के दाम में 20 पैसे की कटौती के साथ 82.23 जबकि डीजल के दाम 19 पैसे की कटौती के साथ 74.97 रुपए प्रति लीटर हो गए। दिल्ली में छह सितंबर को डीजल का भाव 71.55 रुपए लीटर था, उसके बाद तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में डीजल चार अक्टूबर को 75.45 रुपए प्रति लीटर के रिकॉर्ड उच्च स्तर पर चला गया था। पेट्रोल का भाव पांच अगस्त को दिल्ली में 76.85 रुपए लीटर था, जबकि चार अक्टूबर को 84 रुपए लीटर हो गया था।

PunjabKesari

आप भी पता करें आपके शहर में क्या है कीमत
आप भी अपने शहर की तेल की कीमत जानने के लिए iocl.com पर जा सकते हैं। यहां सभी शहरों के कुछ कोड दिए गए हैं जिन्हें 9224992249 पर मैसेज कर अपने शहर की कीमत फोन पर जान सकते हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News