निकाय चुनाव LIVE: उत्तराखंड में मतदान जारी, राज्य में 2 बजे तक 43.75 प्रतिशत हुई वोटिंग

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 10:43 AM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरु हो गया है। शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। लोग बड़ी संख्या में अपने मतदान का प्रयोग कर रहे हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे। 

LIVE:-

- राज्य निर्वाचन आयोग ने जारी किया मतदान प्रतिशत। राज्य में 2 बजे तक कुल 43.75 प्रतिशत हुआ मतदान।  
-निकाय चुनाव में 12 बजे तक पौड़ी गढ़वाल में 24.2, उत्तरकाशी में 25.12, पिथौरागढ़ में 28.59, चमोली में 25.6, अल्मोड़ा में 28.16, बागेश्वर में 23.81, ऊधम सिंह नगर में 32.76, टिहरी में 31.04, रुद्रप्रयाग में 31.05 और चंपावत में 28.26 प्रतिशत मतदान हुआ।  
-नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश और वित्त मंत्री प्रकाश पंत ने वोट डाला।
-विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने मतदान किया। इस दौरान उन्होंने अपने लोगों से अपने प्रत्याशी को वोट देने की अपील भी की। 
-10 बजे तक उत्तरकाशी जिले में 10.25, पिथौरागढ़ जिले में 11.26, चमोली जिले में 9, ऋषिकेश जिले में 12, पौड़ी जिले में 11, रुद्रप्रयाग जिले में 11.81, चंपावत जिले में 12.40, बागेश्वरजिले में 13.84 और टिहरी जिले में 13.74 प्रतिशत मतदान हुआ। 
-उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत अपनी पत्नी के साथ वोट डालने पहुंचे।
-बाबा रामदेव ने बालकृष्ण के साथ महिला महाविद्यालय सती कुंड कनखल डिग्री कॉलेज में मतदान का प्रयोग किया। 
-देहरादून के 3 निकायों में सुबह 10 बजे तक विकासनगर में 10, डोईवाला में 5 और हरबर्टपुर में 13 प्रतिशत मतदान हुआ। 
- काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में 2 घंटे के बाद मतदान शुरु हुआ।
-मसूरी में वार्ड नंबर 10 में अनुसूया प्रसाद उनियाल अपने मत का प्रयोग करने पहुंचे लेकिन मतदान सूची में नाम ना होने के कारण वह मतदान का प्रयोग नहीं कर पाए। -काशीपुर में वार्ड नंबर 31 में प्रत्याशियों के नाम के आगे चुनाव चिन्ह गलत होने पर मतदान रोका गया। सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है।
-बीजेपी के देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी सुनील उनियाल गामा ने वोट डाला। उन्होंने अपने परिवार के साथ नेशविला रोड स्थित सोफिया स्कूल में मतदान किया।
-कांग्रेस से देहरादून मेयर पद के प्रत्याशी दिनेश अग्रवाल ने रेसकोर्स स्थित गुरु नानक गर्ल्स स्कूल में वोट डाला।
-मसूरी में सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए हैं। यहां 13 वार्डों के लिए 28 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
-चमोली जिले के सभी 70 मतदान केंद्रों पर मतदान शुरू हुआ। नगर पालिका गोपेश्वर के अपर चमोली वार्ड में वोटर लिस्ट में नाम गलत होने से आधा घंटे की देरी मतदान शुरू हुआ।
-काशीपुर के उदयराज कॉलेज में कई लोगों के नाम गलत होने से मतदान रुक गया है। इस पर लोगों ने हंगामा किया। पुलिस मौक पर पहुंची।
-नई टिहरी जिले के सभी 95 केंद्रों में शांतिपूर्वक मतदान हो रहा है।
-आम आदमी पार्टी से देहरादून मेयर पद की प्रत्याशी रजनी रावत ने वोट डाला।
-हरिद्वार में भी समय से मतदान शुरू हो गया है। यहां शांतिपूर्वक मतदाता अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं।
-हल्द्वानी के राजपुरा प्राइमरी स्कूल, किच्छा के बढ़िया में मतदान से पहले ही मतदाताओं की लंबी लाइन लग गई थी। भीमताल में नगर पंचायत के लिए हो रही वोटिंग में भी गजब का उत्साह दिखाई दे रहा है।

वहीं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। बता दें कि, राज्य में 92 में से 84 नगर निकायों में मतदान किया जाएगा। जिसमें 23,53,943 मतदाता 4,978 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान का परिणाम आगामी 20 नवंबर को आएगा। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static