यौन उत्पीड़न मामले की उच्च स्तरीय कमेटी करेगी जांच

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 09:40 AM (IST)

सुंदरनगर: सुंदरनगर स्थित राज्य विद्युत परिषद बोर्ड इलैक्ट्रीकल मंडल में यौन उत्पीड़न से प्रताड़ित एक चतुर्थ श्रेणी महिला कर्मी मामले में बोर्ड ने विभागीय जांच शुरू कर दी है। बिलासपुर के इलैक्ट्रीकल सर्कल के अधीक्षण अभियंता ने सोमवार तक रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट के आने के बाद ही मामला साफ हो पाएगा और मामले में संलिप्त तीनों अधिकारियों के खिलाफ आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। विभाग ने उच्च स्तरीय 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। 

आरोपों में संलिप्त तीनों कर्मचारियों के विरुद्ध यौन उत्पीड़न का केस दर्ज होने के साथ उन पर निलंबन की गाज गिर सकती है लेकिन अभी किसी भी थाने में बोर्ड के उक्त कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हुआ है। दूसरी ओर महिला ने ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा और बोर्ड के कार्यकारी निदेशक को पत्र के माध्यम से सुंदरनगर बिजली बोर्ड में कार्यरत विद्युत मंडल के दो कर्मियों सहित गोहर में कार्यरत विद्युत मंडल के एक वरिष्ठ सहायक पर यौन उत्पीडऩ के आरोप जड़े हैं। महिला ने कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शिकायत पर ऊर्जा मंत्री ने मामले में संलिप्त कर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई का जिम्मा मुख्य अभियंता मध्य जोन ऑप्रेशन को सौंप कर 3 दिन में जांच करने के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News