ऑफ द रिकॉर्डः मोदी ने प्रणव के साथ 2 घंटे तक मुलाकात क्यों की?

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 09:41 AM (IST)

नेशनल डेस्कः राजनीतिक क्षेत्रों में इस बात को लेकर हैरानगी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी के साथ 2 घंटे से अधिक समय तक मुलाकात क्यों की? भाजपा के वयोवृद्ध नेता एल.के. अडवानी के जन्मदिन के अवसर पर दोपहर को उनके और पारिवारिक सदस्यों के साथ 30 मिनट व्यतीत करने के बाद मोदी ने शाम 5 बजे मुखर्जी से मुलाकात की। इस बात में संदेह नहीं कि मोदी और मुखर्जी के बीच पिछले 4 वर्षों से सौहार्दपूर्ण संबंध हैं।
PunjabKesari
यह भी रहस्य नहीं है कि मुखर्जी गांधी परिवार से नाखुश हैं और नागपुर में आर.एस.एस. मुख्यालय में उनके जाने से संघ परिवार के साथ उनके संबंध और मजबूत हुए हैं मगर राजनीतिक क्षेत्रों में हैरानगी व्यक्त की जा रही है कि मोदी ने अपने 2 घंटे की मुलाकात के दौरान मुखर्जी के साथ किस बात पर चर्चा की होगी?
PunjabKesari
मुखर्जी के करीबी सूत्रों ने कहा कि मोदी ने देश की राजनीतिक स्थिति और त्रिशंकु संसद की संभावनाओं तथा भावी परिस्थितियों के संबंध में चर्चा की होगी मगर इस बात की तुरन्त कोई पुष्टि नहीं हो पाई कि किन मुद्दों पर चर्चा हुई थी।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Seema Sharma

Recommended News

Related News