नूरपुर बस हादसा: 68 विधायकों की पत्नियों को लिखा था पत्र

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 09:22 AM (IST)

धर्मशाला (जिनेश): नूरपुर बस हादसे में मारे गए बच्चों के परिजनों ने सरकार द्वारा हादसे की जांच से असंतुष्ट होकर एक महीना पहले प्रदेश के 68 विधायकों की पत्नियों को पत्र लिखकर उच्च स्तरीय जांच करवाने में उनका सहयोग मांगा था। जिस पर नूरपुर स्कूल बस हादसे में मारे गए बच्चों की खातिर कैबिनेट मिनिस्टर किशन कपूर और अनिल शर्मा की पत्नियां आगे आई हैं। 
PunjabKesari

2 मंत्रियों की पत्नियां आईं आगे

इन दो मंत्रियों की पत्नियों के साथ-साथ आई.पी.एच. मंत्री महेंद्र ठाकुर ने भी मुख्यमंत्री से नूरपुर बस हादसे की जांच करवाने की मांग की है, वहीं मंत्रियों की पत्नियों ने बाकायदा यह ऐलान भी किया है किवह बच्चों के इंसाफ के लिए नूरपुर की माताओं के साथ खड़ी रहेंगी। इसका पता तब लगा, जब इनके पास वो खत पहुंचे, जो लोगों ने समाजसेवी संजय शर्मा के माध्यम से तमाम विधायकों और मंत्रियों की पत्नियों को भेजे थे। इन्हीं खतों के जवाब अब आने शुरू हुए हैं। समाजसेवी संजय शर्मा ने धर्मशाला में बताया कि एक महीना पहले पीड़ित परिजनों ने जो पत्र माननीयों की पत्नियों को भेजे थे उनमें से मंत्री किशन कपूर की पत्नी रेखा कपूर ने तो अपने हाथ से खत लिखकर जवाब दिया है तो ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा की पत्नी सुनीता शर्मा ने व्हाट्स एप पर माताओं को दिलासा दिलाने का पूरा दम दिखाया है। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ekta

Recommended News

Related News