नगर निकाय चुनाव: पुलिस विभाग की तैयारियां पूरी, PAC तैनात

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 05:23 PM (IST)

देहरादून/बागेश्वर: उत्तराखंड में होने वाले निकाय चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है। एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अशोक कुमार ने बताया कि शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस विभाग ने सारी तैयारियां पूरी कर ली है। सभी पोलिंग सेंटर में पुलिस फोर्स तैनात हैं, जबकि बड़े पोलिंग सेंटर पर पीएसी तैनात रहेगी। 

जानकारी के मुताबिक, शनिवार को बागेश्वर जिले के डिग्री काॅलेज मैदान से मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। बागेश्वर नगरपालिका और कपकोट नगरपंचायत के लिए कुल 29 मतदान पार्टियों को रवाना किया गया। इसमें नगरपालिका बागेश्वर के लिए 22 और नगर पंचायत कपकोट के लिए 7 मतदान पार्टियों की रवानगी हुई। नगरपालिका में अध्यक्ष पद पर 7 उम्मीदवारों के बीच कांटे की टक्कर होने के पूरे आसार हैं। वहीं कपकोट में बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है। 

ज्ञात हो कि, रविवार सुबह 8 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक वोट पड़ेंगे। निकाय चुनाव में कुल 13 बूथों को संवेदनशील और 16 बूथों को अतिसंवेदनशील घोषित किया गया है। सभी बूथों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static