एस्कॉर्ट्स मुजेसर - राजा नाहर सिंह खंड पर मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे मोदी

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:58 AM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट लाइन के तहत एस्कॉर्ट्स मुजेसर - राजा नाहर सिंह (बल्लभगढ़) खंड पर सोमवार को रिमोट कंट्रोल के जरिए मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखा कर रवाना करेंगे। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने एक बयान में कहा है कि मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त एस. के. पाठक ने इस मार्ग के 3. 2 किमी खंड पर यात्रियों के लिए मेट्रो का परिचालन शुरू करने को मंजूरी दी। 

बयान के मुताबिक 19 नवंबर को प्रधानमंत्री मोदी रिमोट कंट्रोल के जरिए दिल्ली मेट्रो के वॉयलेट लाइन के विस्तार को औपचारिक रूप से हरी झंडी दिखाएंगे। डीएमआरसी ने कहा कि यह खंड कश्मीरी गेट - एस्कॉर्ट्स मुजेसर वॉयलेट लाइन का विस्तार होगा। इस खंड के उद्घाटन के बाद कॉरीडोर 46 किमी लंबा हो जाएगा और दिल्ली मेट्रो की कुल लंबाई 317 किमी हो जाएगी।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News