अमृतसर की घटना के लिए रेलवे को जिम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता : पीयूष गोयल

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:28 AM (IST)

मुंबई: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को कहा कि अमृतसर के हादसे के लिए रेलवे को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए और रेलवे ने मानवरहित रेलवे क्रासिंग को करीब-करीब समाप्त कर दिया है। 
PunjabKesari
गोयल ने कहा, ‘‘हमने छह महीने में 3479 में से 3400 मानवरहित रेलवे फाटकों को समाप्त कर दिया है।’’ उन्होंने कहा कि बाकी को भी जल्द हटा दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि अमृतसर जैसे हादसों के लिए रेलवे को जिम्मेदार नहीं ठहराया जाना चाहिए। दशहरा पर एक हादसे में अमृतसर में 61 लोग एक ट्रेन की चपेट में आने से मारे गए थे।     
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News