आईजीएल ने सीएनजी के दाम में किया मामूली फेरबदल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 11:42 PM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में सीएनजी की आपूर्ति करने वाली संयुक्त उद्यम कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड (आईजीएल) ने सीएनजी के खुदरा बिक्री दाम में आज मध्यरात्रि से मामूली फेरबदल की घोषणा की है। 

आईजीएल की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आज मध्यरात्रि से दिल्ली और रेवाड़ी में सीएनजी का बिक्री मूल्य 40 पैसे प्रति किलो बढ़कर दिल्ली में 44.70 रुपए और रेवाड़ी में 54.45 रुपए किलो हो जाएगा। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश के नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में सीएनजी का दाम आज रात से 45 पैसे कम हो जाएगा। इन सभी शहरों में अब सीएनजी 50.80 रुपए किलो के दाम पर उपलब्ध होगी। नए दाम 17 और 18 नवंबर 2018 की मध्यरात्रि से लागू होंगे। 

विज्ञप्ति में कहा गया है कि रात 12 बजे से प्रात छह बजे के बीच सीएनजी की खरीदारी पर डेढ रुपये प्रति किलो की रियायत जारी रहेगी। कंपनी ने कहा है कि इनपुट लागत बढऩे की वजह से सीएनजी के दाम में यह मामूली बदलाव जरूरी हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Pardeep

Recommended News

Related News