फ्रांस में बढ़ते ईंधन कर के विरोध में जबर्दस्त विरोध : एक की मौत, दर्जनों घायल

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 11:02 PM (IST)

पेरिस: फ्रांस में बढते ईंधन कर के विरुद्ध जगह-जगह सड़कों पर लोगों के प्रदर्शन के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई और 47 अन्य घायल हो गए। इन प्रदर्शनों को संकट में घिरे राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों के लिए नई चुनौती बताया जा रहा है। सैवो क्षेत्र में शीर्ष अधिकारी लुइस लॉगियर ने बताया कि चांबेरी के समीप पोंट-डि-ब्यूवोइसिन में जाम में फंसने के बाद घबराकर ड्राइवर में गाड़ी तेज कर दी और एक प्रदर्शनकारी की जान चली गई। 

PunjabKesariफ्रांसीसी मीडिया के अनुसार जब एक महिला कार से अपनी बेटी को अस्पताल ले जाने का प्रयास कर रही थी तब प्रदर्शनकारियों ने कथित रूप से उनकी कार घेर ली। मामले की जांच शुरू की गई है।

PunjabKesariपुलिस के अनुसार प्रदर्शन में विभिन्न घटनाओं में घायल 47 लोगों में तीन गंभीर हालत में है। 24 लोग हिरासत में लिए गए हैं और 17 लोग पूछताछ के लिए पकड़े गए हैं। गृह मंत्रालय के अनुसार फ्रांस भर में हुए करीब 2000 प्रदर्शनों में करीब 1,25,000 लोग शामिल थे। 

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News