बब्बर खालसा के नाम पर फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने लगाई लगाम

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 08:14 PM (IST)

मलोट (जुनेजा): पिछले दिन शहर के एक व्यापारी को बब्बर खालसा इंटरनैशनल के नाम पर मिले धमकी पत्र के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस मामले में जिम्मेदार गिरोह पर लगाम लगा दी है और गिरोह के संचालक को काबू करके जांच जारी की है। गौरतलब है कि बीते दिन आतंकवादी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशल ने अपने लैटरपैड पर अज्ञात व्यक्तियों के जरिए पंजाब में मुक्तसर जिले के मलोट के एक व्यापारी से 50 लाख की फिरैाती मांगी थी। इस मामले में सिटी मलोट पुलिस ने 8 नवंबर को व्यक्तियों के विरूद्ध मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। 

जानकारी अनुसार पुलिस को इस मामले में उस समय बड़ी सफलता मिली जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दोषियों पर लगाम लगाते हुए जिम्मेदार एक व्यक्ति को काबू कर लिया। इस मामले में पुलिस कुछ कहने को तैयार नहीं है, इसलिए यह पता नहीं लग सका कि उक्त व्यक्ति का किसी आतंकवादी जथेबंदी के साथ कोई संबंध था या सिर्फ पैसे हासिल करने के लिए उसने उक्त घटना को अंजाम दिया। चाहे पुलिस अगले दिन एक मामले में बड़ा खुलासा कर सकती है लेकिन पता लगा है कि पुलिस ने जिस व्यक्ति को काबू किया है वह बड़े राजनीतिक रसूख और सामाजिक रुतबे वाला व्यक्ति है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News