कटे हुए रेल ट्रैक से गुजरी हजारों यात्रियों से भरी ट्रेन, हो सकती है आतंकी साजिश! (देखें तस्वीरें)

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 05:31 PM (IST)

उड़मुड़(वीरेंद्र): जालंधर-पठानकोट रेल मार्ग पर आज उस समय बड़ा हादसा होते टल गया जब रेलवे ट्रेक टूटा हुआ पाया गया। 

PunjabKesariजानकारी के अनुसार दसूहा अधिन आते गांव गरना साहिब के पास किसान आंदोलन के कारण आज रेल मार्ग बंद था, जिस कारण यहां से ट्रेनें नहीं गुजर रही थी। इस दौरान 2 स्थानीय नौजवानों ने टांडा के दशमेश नगर के पास रेलवे ट्रेक को टूटा देखा और इस संबंधित सूचना स्थानीय रेलवे स्टेशन को दी। 

PunjabKesariराहगीरों के अनुसार इस ट्रैक के ऊपर से हजारों यात्रियों से भरी स्वराज एक्स्प्रैस ट्रेन  सुबह करीब 11ः23  पर गुजर चुकी है। शाम को पैसेंजर ट्रेन गुजरनी थी पर आज किसानों के आंदोलन के कारण रेल यातायत प्रभावित रहा। फिलहाल सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची जी.आर.पी. पुलिस ने रेलवे ट्रेक का जायजा लिया।
PunjabKesari
वहीं पंजाब में जैश-ए-मोहम्मद के आधा दर्जन आतंकियों के छिपे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। खुफिया एजेंसी की जानकारी के मुताबिक, जैश-ए-मोहम्मद का  6 से 7 आतंकवादियों का एक ग्रुप पंजाब में छिपा हुआ है। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि है रेलवे ट्रेक का कटा हुआ मिलना कोर्इ आतंकी साजिश भी हो सकती है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News