मोदी, शाह विपक्ष विहीन भारत बनाने की कोशिश कर रहे हैं : तेदेपा

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 07:12 PM (IST)

अमरावती: तेलगु देशम पार्टी (तेदेपा) ने शनिवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह विपक्ष विहीन भारत बनाने की कोशिश कर रहे हैं और कहा कि पार्टी का लक्ष्य ‘लोकतंत्र की रक्षा’ करना है। तेदेपा पोलित ब्यूरो के सदस्य और आंध्र प्रदेश के वित्त मंत्री यनामाला रामकृष्णंदु ने एक बयान में कहा, ‘मोदी और शाह दूसरी पार्टियों को खाने की कोशिश कर रहे हैं जिससे देश में कोई विपक्ष न बचे। लोकतंत्र उतना ही मजबूत होगा जितना मजबूत विपक्ष रहेगा।’

उन्होंने कहा कि ‘लोकतंत्र की रक्षा’ तेदेपा का लक्ष्य है जबकि यह हर किसी की जिम्मेदारी है कि भाजपा को 2019 में सत्ता (केंद्र में) में आने से रोका जाए। उन्होंने देश में कुछ शहरों के नाम बदले जाने की भी आलोचना की और कहा कि यह एक ‘तुगलकी कृत्य’ है। रोचक बात यह है कि चंद्रबाबू नायडू सरकार भी नाम बदलने की होड़ में शामिल है। उसने राजमुंदरी का नाम बदलकर राजामहेंद्रवरम और अनंतपुर का नाम बदलकर अनंतपुरामू कर दिया। चार सालों में तेदेपा सरकार ने पिछली कांग्रेस सरकार की कई परियोजनाओं और योजनाओं का नाम बदल दिया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News