इंटरव्यू में ये टिप्स दिलाएंगे आपको कामयाबी

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 05:16 PM (IST)

नई दिल्ली: आज के समय में किसी व्यक्ति के लिए नौकरी पाना कठिन होता जा रहा है। किसी भी व्यक्ति को जॉब पाने के लिए इंटरव्यू से गुजरना पड़ता है। इसके बाद ही किसी व्यक्ति को जॉब पर रखा जाता है। एेसे में अगर आप भी किसी जॉब इंटरव्यू की तैयारी कर रहे है तो आइए जानते है कुछ एेसे टिप्स के बारे में जो इंटरव्यू के समय आपके काम आ सकते है 

नरमी से पेश ना आना
इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट का बिहेवियर नरम होना चाहिए। जब भी कोई कैंडिडेट इंटरव्यू देने आएं तो वह नरमी से पेश आएं। आपके बुरे बर्ताव से नौकरी तो नहीं मिलेगी साथ ही आपके इमेज पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं।

सवाल न पूछना
 आप एक नई कंपनी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैंऔर कंपनी से संबंधित कोई सवाल नहीं पूछते हैं तो इसका भी गलत इम्प्रेशन पड़ता है। रिक्रूटर को लगता है कि आप नौकरी को लेकर सीरियस नहीं है और नई कंपनी के बारे में कुछ नहीं जानते। उनका कहना है कि कैंडिडेट जिस भी कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में रिसर्च करके जाएं। ताकि आप रिक्रूटर से कंपनी से संबंधित सवाल- जवाब कर सकें। 

लॉजिकल सवाल पूछें
एक चीज का हमेशा ख्याल रखें कि जब भी आप कोई अटपटा और लॉजिकल सवाल पूछते हैं तो कोई भी आपको बेवकूफ नहीं समझेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News