MP Election: आलोक अग्रवाल का आरोप: BJP ने घोषणापत्र में AAP की योजना को किया शामिल

11/17/2018 4:29:34 PM

भोपाल: मध्यप्रदेश में पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रही आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी-कांग्रेस पर हमला बोल रही है। इस बार 'आप' ने भाजपा के मेनीफेस्टो को लेकर भाजपा का घेराव किया है। आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि, भाजपा ने 'आप' के घोषणा पत्र से योजनाओं को उठाया है।

PunjabKesari

आप प्रदेशाध्यक्ष आलोक अग्रवाल ने भाजपा पर ट्वीट के करते हुए हमला बोला है कि, 'बधाई हो अरविंद केजरीवाल, मध्य प्रदेश भाजपा ने मेरे शपथ पत्र में घोषित आपकी डोर स्टेप डिलीवरी को अपने घोषणा पत्र में डाला। पर नीति के साथ नीयत भी चाहिये! जिसे लागू सिर्फ आम आदमी पार्टी ही कर सकती है।'


बता दें कि दिल्ली में 'आप' की सरकार ने कुछ ही महीनों पहले 'डोर स्टेप डिलिवरी योजना' की शुरुआत की थी। केजरीवाल सरकार के इस कदम की काफी सराहना भी की गई थी। इस योजना के तहत सभी सरकारी दस्तावेज घर बैठे ही प्राप्त किए जा सकते हैं। वहीं अब मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार ने इसे अपने घोषणापत्र में शामिल किया है। जिसके लिए आलोक अग्रवाल ने शिवराज सरकार पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल को शुक्रिया कहा है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vikas kumar

Recommended News

Related News