30 नवंबर को होगी इलाहाबाद का नाम प्रयागराज करने वाली दायर याचिकाओं पर सुनवाई

punjabkesari.in Saturday, Nov 17, 2018 - 03:45 PM (IST)

प्रयागराजः इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने इलाहाबाद जिले और मण्डल का नाम बदलकर प्रयागराज करने के राज्य सरकार के फैसले की वैधता की चुनौती याचिका को सुनवाई के लिए 30 नवंबर को पेश करने का निर्देश दिया है।  

मुख्य न्यायाधीश गोविन्द माथुर तथा न्यायमूर्ति सी.डी.सिंह की खण्डपीठ ने इलाहाबाद हेरिटेज एसोसिएशन की तरफ से दाखिल जनहित याचिका पर शुक्रवार को यह आदेश दिया है। न्यायालय ने साथ ही लखनऊ पीठ में विचाराधीन हरिशंकर पाण्डेय की याचिका की मूल पत्रावली प्रधानपीठ इलाहाबाद में सुनवाई के लिए तलब कर ली है। 

न्यायालय ने याचिका में संशोधन की अर्जी भी स्वीकार कर ली है और याची अधिवक्ता को नए सिरे से संशोधित याचिका दाखिल करने की अनुमति दे दी है। न्यायालय ने मोहम्मद अफान फारूकी की याचिका यह कहते हुए खारिज कर दी है कि एक ही मुद्दे को लेकर कई याचिका दाखिल होना सही नहीं है। याची को अन्तर्हस्तक्षेपी अर्जी दाखिल कर इलाहाबाद हेरिटेज एसोसिएशन की विचाराधीन जनहित याचिका में अपना पक्ष रखने की अनुमति दे दी है। न्यायालय याचिकाओं पर सुनवाई 30 नवंबर को करेगी।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static